लाइव न्यूज़ :

हांगकांग पुलिस ने समाचार वेबसाइट के पूर्व दो संपादकों पर राजद्रोह का आरोप लगाया, नहीं मिली जमानत

By भाषा | Updated: December 30, 2021 18:44 IST

Open in App

हांगकांग, 30 दिसंबर (एपी) हांगकांग की लोकतंत्र समर्थक समाचार वेबसाइट के दो पूर्व संपादकों पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है और एक अदालत ने उन्हें बृहस्पतिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया।

वेबसाइट ‘स्टैंड न्यूज’ ने एक दिन पहले ही कहा था कि कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी और सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद, अब उसकी वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई नई सामग्री नहीं डाली जाएगी और उन्हें बंद किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस ने एक बयान में 33 और 52 वर्षीय दो पुरुषों के खिलाफ राजद्रोही सामग्री को प्रकाशित करने की साजिश करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इन दोनों की पहचान उजागर नहीं की गई।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार ‘स्टैंड न्यूज’ के संपादकों चुंग पुई-कुएन और पैट्रिक लाम के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि वे कम्पनी के खिलाफ भी राजद्रोह का मामला दर्ज करेगी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि दोनों व्यक्तियों के मामले पर वेस्ट कॉलून अदालत में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई और दोनों को जमानत देने से इनकार कर दिया गया।

चुंग और लाम के अलावा, गायक डेनिस हो और पूर्व सांसद मार्गरेट न्गो सहित ‘स्टैंड न्यूज’ बोर्ड के चार अन्य पूर्व सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। हो को बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस की हिरासत से रिहा कर दिया गया।

लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र ‘एप्पल डेली’ के पूर्व संपादक चान पुई-मैन और चुंग की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है।

हांगकांग की नेता कैरी लाम ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि इन गिरफ्तारियों का मतलब मीडिया को निशाने पर लेना नहीं है।

उन्होंने कहा, “ पत्रकारिता राजद्रोही नहीं है, लेकिन खबर की रिपोर्टिंग की आड़ में राजद्रोही कृत्य और गतिविधि और अन्य के कृत्यों व गतिविधियों से लोगों को भड़काने को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि समाचार की रिपोर्टिंग क्या है, और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के लिए राजद्रोही कार्य या गतिविधियां क्या हैं।”

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने हांगकांग के अधिकारियों से हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने का आग्रह किया था। इसके बाद कैरी लाम की टिप्पणी आई है।

ब्लिंकन ने कहा था, “ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिसमें मीडिया की स्वतंत्रता और स्वतंत्र मीडिया द्वारा प्रदान की गई जानकारी तक पहुंच शामिल है, समृद्ध और सुरक्षित समाज के लिए अहम है। इन स्वतंत्रताओं ने हांगकांग को वित्त, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के वैश्विक केंद्र के रूप में फलने-फूलने में सक्षम बनाया है।”

उन्होंने कहा, “ (चीनी) और स्थानीय अधिकारी स्वतंत्र मीडिया को चुप कराकर हांगकांग की विश्वसनीयता और व्यवहार्यता को कमजोर कर रहे हैं।”

अमेरिका ने हांगकांग में रहने वाले पांच चीनी अधिकारियों को प्रतिबंधित कर दिया है। अमेरिका ने यह फैसला इस महीने की शुरू में विधान परिषद के चुनाव के बाद हांगकांग की स्वायत्ता और स्वतंत्रता को कम करने पर लिया है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बृहस्पतिवार को दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि चीन पांच अमेरिकियों पर जवाबी प्रतिबंध लगाकर जवाब देगा जिनमें पूर्व वाणिज्य मंत्री विलबुर रॉस और अमेरिका-चीन आर्थिक सुरक्षा समीक्षा आयोग के प्रमुख कैरोलिन बार्थोलोम्यू शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया में खेले गए लगातार 4 टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, ब्रैडमैन, हैमंड, क्लार्क और स्मिथ क्लब में हेड, देखिए पूरी सूची

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक..., 2025 में इन कपल्स का उजड़ा परिवार, नहीं निभा पाए शादी

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

क्रिकेट24 गेंद, 27 रन और 4 विकेट, 36 वर्षीय पीयूष चावला ने दिखाया दम, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 4 गेंद पहले 4 विकेट से हराया

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

विश्व अधिक खबरें

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा