अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

By भाषा | Updated: September 5, 2021 18:50 IST2021-09-05T18:50:02+5:302021-09-05T18:50:02+5:30

Hollywood actress Angelina Jolie expresses concern about the future of women in Afghanistan | अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

बर्लिन, पांच सितंबर (एपी) हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, “ मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही स्थिति एवं हालात पैदा कर देगी, जैसे कि 20 वर्ष पहले थे।“ लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अभिनेत्री ने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। जोली ने साप्ताहिक समाचार पत्र वेल्ट एम सोनटैग से कहा, “ मैं उन सभी महिलाओं और बालिकाओं के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें यह नहीं पता कि वे स्कूल अथवा काम करने अपने घर से बाहर जा सकेंगी या नहीं। मैं अफगानिस्तान के उन युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंतित हूं, जिन्हें अपनी आजादी छीने जाने का डर है।“ गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले महीने तालिबान के लड़ाकों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद वहां से अमेरिकी सैनिकों की भी वापसी हो चुकी है। तालिबान अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन की तैयारी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hollywood actress Angelina Jolie expresses concern about the future of women in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे