हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे

By भाषा | Updated: November 3, 2021 01:29 IST2021-11-03T01:29:58+5:302021-11-03T01:29:58+5:30

Hollywood actor Leonardo DiCaprio arrives at the United Nations Climate Conference | हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे

ग्लासगो, दो नवंबर (एपी) हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ग्लासगो में जारी संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में मंगलवार को पहुंचे। वह सम्मेलन के तीसरे दिन पहुंचे और उनकी एक झलक देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई।

अभिनेता संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के एक प्रतिनिधि हैं। डिकैप्रियो के साथ अपने स्मार्टफोन से फोटो लेने के लिए लोगों ने उन्हें घेर लिया।

डिकैप्रियो (46) ने मुख्य सम्मेलन केंद्र में लगी प्रदर्शनी ‘केव साइंसेस कार्बन गार्डन स्पेस’ देखी। इस प्रदर्शनी का मकसद जलवायु परिवर्तन से निपटने में पौधों की भूमिका को रेखांकित करना है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि लगता है कि अभिनेता को पौधों का शानदार प्रदर्शन देखकर और जलवायु परिवर्तन का प्रकृति आधारित समाधान के संदेश देखकर आनंद आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hollywood actor Leonardo DiCaprio arrives at the United Nations Climate Conference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे