हॉलैंड के अभियोजकों ने एमएच17 विमान को मार गिराने के आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:51 IST2021-12-22T17:51:25+5:302021-12-22T17:51:25+5:30

Holland prosecutors demand life sentence for those accused of shooting down MH17 plane | हॉलैंड के अभियोजकों ने एमएच17 विमान को मार गिराने के आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की

हॉलैंड के अभियोजकों ने एमएच17 विमान को मार गिराने के आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की

शिफोल (नीदरलैंड), 22 दिसंबर (एपी) हॉलैंड के अभियोजकों ने पूर्वी यूक्रेन में 2014 में मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच17 को मार गिराने के चार संदिग्धों के लिए बुधवार को आजीवन कारावास की सजा की मांग की।

अभियोजकों ने कहा कि चारों ने यात्री विमान को मार गिराने के लिए रूस के एक मिसाइल का बेतरतीब प्रयोग किया जिससे विमान में सवार सभी 298 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।

लोक अभियोजक मैनन रिडरबेक्स ने तीन दिन तक साक्ष्यों की पेशी के अंत में सजा की मांग रखी। संदिग्धों के खिलाफ उनकी गैर मौजूदगी में सुनवाई चल रही है।

रिडरबेक्स ने अदालत में कहा, ‘‘बक मिसाइल से एमएच17 को मार गिराए जाने के कारण विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई। उनके परिजन को काफी सदमे से गुजरना पड़ा।’’

अभियोजकों ने रूस के इगोर गिर्किन, सर्गे डुबिंस्की और इगोर पुलातोव एवं यूक्रेन के लियोनिड खारचेनको पर आरोप लगाए हैं। ये सभी अलगाववादी विद्रोही थे जो 2014 में यूक्रेन सरकार के सुरक्षा बलों से लड़ रहे थे। इन लोगों ने टीम बनाकर यूक्रेन के विमानों को एक मिसाइल प्रणाली से मार गिराने का लक्ष्य बनाया था। मिसाइल को ट्रक से रूस के सैन्य ठिकाने से लाया गया था।

सुनवाई नीदरलैंड में शिफोल हवाई अड्डे के पास उच्च सुरक्षा वाली अदालत में चल रही है। विमान में सवार यात्रियों में करीब 200 लोग हॉलैंड के नागरिक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Holland prosecutors demand life sentence for those accused of shooting down MH17 plane

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे