पाकिस्तान में हिंदू छात्रा की हत्या, पंखे में लटकाने से पहले किया गया था रेपः पोस्टमार्टम रिपोर्ट

By भाषा | Published: November 7, 2019 02:10 PM2019-11-07T14:10:15+5:302019-11-07T16:54:30+5:30

पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था। उस रिपोर्ट पर कई चिकित्सा-विधिक विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे। लरकाना शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति अनीला अता उर रहमान ने दावा किया था कि 25 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या की है।

Hindu college student of Dental College in Sindh, Pakistan was raped before the murder: Post-mortem report | पाकिस्तान में हिंदू छात्रा की हत्या, पंखे में लटकाने से पहले किया गया था रेपः पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जांच लरकाना जिला एवं सत्र जज की निगरानी में हो रही है।

Highlightsभाई डॉक्टर विशाल ने कहा था कि उनकी बहन की गर्दन पर बने निशाना बताते हैं कि यह मामला आत्महत्या का नहीं है।पाकिस्तान की आबादी में करीब दो फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले हिंदुओं की बड़ी संख्या सिंध प्रांत में है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डेंटल कॉलेज की एक हिंदू छात्रा के रहस्यमयी परिस्थितियों में, छात्रावास में मृत पाए जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पहले उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

सिंध प्रांत के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रता चांदनी 16 सितंबर को अपने पलंग पर मृत मिली थी। उसकी गर्दन पर रस्सी बंधी हुई थी। न्यूज इंटरनेशनल ने गुरुवार को खबर दी कि चांदका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सा-विधिक अधिकारी डॉक्टर अमृता ने बुधवार को छात्रा की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की।

इसमें पता चला कि छात्रा का हत्या से पहले यौन उत्पीड़न हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की मौत दम घुटने के कारण हुई। डीएनए परीक्षण में छात्रा के कपड़े पर पुरुष का डीएनए मिलने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा जबरन यौन संबंध बनाने की बात भी सामने आई थी।

पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था। उस रिपोर्ट पर कई चिकित्सा-विधिक विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे। लरकाना शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति अनीला अता उर रहमान ने दावा किया था कि 25 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या की है।

कराची के डाव मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नम्रता के भाई डॉक्टर विशाल ने कहा था कि उनकी बहन की गर्दन पर बने निशाना बताते हैं कि यह मामला आत्महत्या का नहीं है। इस मामले को लेकर हुए व्यापक प्रदर्शन और परिवार की ‘‘पारदर्शी जांच की मांग’’ के बाद 18 सितंबर को सिंध उच्च न्यायालय ने इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिए थे।

जांच लरकाना जिला एवं सत्र जज की निगरानी में हो रही है। पाकिस्तान की आबादी में करीब दो फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले हिंदुओं की बड़ी संख्या सिंध प्रांत में है। 

Web Title: Hindu college student of Dental College in Sindh, Pakistan was raped before the murder: Post-mortem report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे