याह्या सिनवार की मौत का बदला; इजराइली पीएम नेतान्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला, वीडियो आया सामने
By भाषा | Updated: October 19, 2024 14:37 IST2024-10-19T14:35:53+5:302024-10-19T14:37:31+5:30
Israel Hezbollah War:इज़रायली शहर कैसरिया में इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था।

याह्या सिनवार की मौत का बदला; इजराइली पीएम नेतान्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला, वीडियो आया सामने
Israel Hezbollah War: इजरायली सेना द्वारा हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद लेबनान ने इजरायल से बदला लिया है। शनिवार सुबह कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इजराइल सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से गोलीबारी के मद्देनजर शनिवार सुबह इजराइल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन वार किया गया।
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी यहां मौजूद थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Drone Attack at Israel PM Netanyahu's Residence pic.twitter.com/2zg9Kb5CrH
— Gaurav Sharma (@GauravGotNews) October 19, 2024
नेतन्याहू के आवास के बाहर के दृश्यों में एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मियों की मौजूदगी दिखाई देती है, जिससे संभावित चोटें लगने का अनुमान है।
ईरानी सेना ने एक ऑनलाइन बयान के माध्यम से ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह की भूमिका की पुष्टि की। उन्होंने उल्लेख किया कि "लेबनानी भाइयों ने ड्रोन हमले में नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया।" इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री के घर के आस-पास के क्षेत्र के दृश्य साझा किए गए, जिससे इस घटना में हिजबुल्लाह की संलिप्तता और भी बढ़ गई।