भारतीय उपमहाद्वीप के स्वास्थ्य कर्मियों ने यूएई सरकार से उनकी जल्द वापसी का आग्रह किया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:44 IST2021-05-27T17:44:12+5:302021-05-27T17:44:12+5:30

Health workers of the Indian subcontinent urged the UAE government to return to them soon | भारतीय उपमहाद्वीप के स्वास्थ्य कर्मियों ने यूएई सरकार से उनकी जल्द वापसी का आग्रह किया

भारतीय उपमहाद्वीप के स्वास्थ्य कर्मियों ने यूएई सरकार से उनकी जल्द वापसी का आग्रह किया

दुबई, 27 मई कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की लड़ाई में योगदान देने वाले और फिलहाल उड़ानों पर प्रतिबंधों के चलते अपने गृह देशों में फंस गए भारतीय उपमहाद्वीप के स्वास्थ्यकर्मियों ने खाड़ी देश के अधिकारियों से उनकी देश वापसी के लिए कदम उठाने की अपील की है। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों में यह बात सामने आई।

‘खलीज टाइम्स’ की खबर के मुताबिक अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी भारत, नेपाल, श्रीलंका और भूटान के हैं और वर्तमान में अपने-अपने देशों में फंस गए हैं और उपमहाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों के प्रलयकारी प्रसार के कारण उड़ानें निलंबित किए जाने की वजह से यूएई में अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट पाने में असमर्थ हैं।

स्वास्थ्यकर्मियों ने यह भी कहा कि यूएई सरकार को कम से कम उन लोगों को अनुमति देनी चाहिए जिन्हें टीका लग चुका है।

खलीज टाइम्स को एक ई-मेल लिखकर, पंजीकृत नर्स संध्या ने कहा, “मैं एक कर्मचारी हूं, दुबई में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाली नर्स जो प्रतिष्ठित अस्पताल के लिए काम करती हूं और लोगों की सेवा कर रही हूं। मैं दुबई में कोविड-19 की दूसरी लहर से सफलतापूर्वक लड़ने के बाद एक अप्रैल को छुट्टी पर भारत आ गई थी। लेकिन मैं दुबई वापस जाने में असमर्थ हूं।”

उन्होंने कहा कि अगर वह समय पर यूएई नहीं लौटती हैं तो उनकी नौकरी जा सकती है।

पिछले साल वैश्विक महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से स्वास्थ्यकर्मियों की मांग बढ़ी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health workers of the Indian subcontinent urged the UAE government to return to them soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे