अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

By भाषा | Updated: August 12, 2021 00:31 IST2021-08-12T00:31:06+5:302021-08-12T00:31:06+5:30

Has given full cooperation in investigation of abduction of Afghan ambassador's daughter: Pakistan | अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 11 अगस्त पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच के लिए देश का दौरा करने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल को पूरा सहयोग प्रदान किया है और काबुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस्लामाबाद मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल को इस्लामाबाद में पिछले महीने अज्ञात लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह किराये की गाड़ी से यात्रा कर रही थी।

अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कई घंटों तक प्रताड़ित किया और बाद में छोड़ दिया जिसके बाद दोनों मुल्कों में राजनयिक संकट पैदा हो गया।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्लामाबाद का दौरा किया था और उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई थी, अफगान सरकार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Has given full cooperation in investigation of abduction of Afghan ambassador's daughter: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे