Happy Mother's Day 2020: मदर्स डे कब है? कैसे हुई इसे मनाने की शुरुआत? क्या है इसका इतिहास, जानिए सबकुछ

By मनाली रस्तोगी | Published: May 7, 2020 11:10 AM2020-05-07T11:10:28+5:302020-05-07T11:10:28+5:30

मदर्स डे 2020 (मातृ दिवस कब मनाया जाता है) : हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार 10 मई को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाएगा।

Happy Mother's Day kab hai matr diwas? Happy Mother history significance importance in hindi | Happy Mother's Day 2020: मदर्स डे कब है? कैसे हुई इसे मनाने की शुरुआत? क्या है इसका इतिहास, जानिए सबकुछ

Happy Mother's Day 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsसबसे पहले अमेरिका में मनाया गया था मदर्स डे10 मई को इस साल मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा

Happy Mother's Day 2020: मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया के सबसे अनोखे और पवित्र रिश्तों से एक है। दरअसल, जब बच्चा मां की कोख में होता है, तभी से दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बन जाते हैं। यही कारण है कि जब बच्चा दुखी या परेशान होता है तो मां भी उतनी ही चिंतित रहती है। यही नहीं, जब मां किसी तकलीफ में होती है तो बच्चा भी काफी दुखी रहता है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि साल का हर दिन मां और बच्चे के इस प्यारे से रिश्ते को समर्पित है। मगर बाल दिवस की तरह हर साल मदर्स डे भी मनाया जाता है। 

मदर्स डे कब है?

यूं तो मां के प्रति सम्‍मान और प्‍यार जताने के लिए हम किसी खास दिन के मोहताज नहीं हैं, लेकिन मदर्स डे हमें अपनी भावनाओं को जाहिर करने का एक बहाना जरूर दे देता है। इसलिए 10 मई को इस साल मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा। बता दें कि मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। पिछली बार 12 मई को मदर्स डे मनाया गया, मगर इस बार दूसरा रविवार 10 मई को पड़ रहा है, जिसकी वजह से इस साल इसी दिन मदर्स डे मनाया जाएगा। 

मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है ये खास दिन?

तत्कालीन अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को एक कानून पास किया था। इस कानून में मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने को कहा गया था। इस कानून के बाद अमेरिका के अलावा कई देश मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने लगे। 

ऐसे हुई थी मदर्स डे की शुरुआत

अमेरिका में सबसे पहले मदर्स डे की शुरुआत हुई थी। यहां एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस सिर्फ अपनी मां के साथ रहती थीं क्योंकि वो अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं। उनकी न कभी शादी हुई और न वो कभी मां बनीं। ऐसे में उनकी मां के अलावा इस दुनिया में उनका कोई नहीं था। मगर मां का निधन होने के बाद वो अकेली हो गईं। ऐसे में मां को प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत भले ही हुई हो, लेकिन धीरे-धीरे पूरी दुनिया इस दिन को मनाने लगी। 

आप कैसे मना सकते हैं मदर्स डे?

मदर्स डे के खास मौके पर हर कोई अपनी मां को कुछ न कुछ खास तोहफा भेंट कर सकता है। ये पूरी तरह से व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वो अपनी मां को क्या देना चाहता है। आमतौर पर लोग मां को वो गिफ्ट देना पसंद करते हैं, जो या तो मां को बेहद पसंद हो या फिर उन्हें उस सामान की सबसे ज्यादा जरुरत हो। कई लोग मां को छोटी सी ट्रिप या वेकेशन पर भी ले जाते हैं। 

English summary :
On May 9, 1914, American President Woodrow Wilson first start celebrate Mother's Day on every second Sunday of May. After this, many countries other than America started celebrating Mother's Day on the second Sunday of May.


Web Title: Happy Mother's Day kab hai matr diwas? Happy Mother history significance importance in hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे