अलास्का में मां की मौत के बाद संरक्षकों ने की बच्चे की हत्या: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 31, 2021 09:52 IST2021-12-31T09:52:45+5:302021-12-31T09:52:45+5:30

Guardians kill child after mother's death in Alaska: Officials | अलास्का में मां की मौत के बाद संरक्षकों ने की बच्चे की हत्या: अधिकारी

अलास्का में मां की मौत के बाद संरक्षकों ने की बच्चे की हत्या: अधिकारी

अलास्का (अमेरिका), 31 दिसंबर (एपी) अलास्का में दो साल के एक बच्चे की मां की हत्या के महीनों बाद बच्चे के संरक्षकों ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्टीवन मेलोवीदोव जूनियर और सोफी मायर्स मेलोवीदोव ने बेरींग सागर के एक दूरदराज द्वीप पर स्थित अपने घर में बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। हालांकि, सुनवाई के दौरान आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया।

अधिकारियों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में जोशुआर रूकोविश्निकोफ को सिर में लगी गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया।

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स प्रवक्ता ऑस्टीन मैकडैनियल ने कहा कि दोनों संदिग्धों ने जांच अधिकारियों को जो बयान दिए, वे जांच में झूठे साबित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां नादेसा ‘लिनेट’ रूकोविश्निकोफ की सेंट पॉल द्वीप पर उसके पति ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी और मेलोवीदोव दंपति अक्टूबर में बच्चे का अभिभावक बना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Guardians kill child after mother's death in Alaska: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे