‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ विजेता रंजीतसिंह दिसाले ने शिक्षा पर बाइडन के दृष्टिकोण की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: January 21, 2021 20:06 IST2021-01-21T20:06:39+5:302021-01-21T20:06:39+5:30

'Global Teacher Prize' winner Ranjit Singh Disale praised Biden's approach to education | ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ विजेता रंजीतसिंह दिसाले ने शिक्षा पर बाइडन के दृष्टिकोण की प्रशंसा की

‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ विजेता रंजीतसिंह दिसाले ने शिक्षा पर बाइडन के दृष्टिकोण की प्रशंसा की

लंदन, 21 जनवरी ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020 के विजेता रंजीतसिंह दिसाले ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के शपथ ग्रहण, शिक्षा पर उनके दृष्टिकोण और पूर्व शिक्षक मिगुएल कारडोना की शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति का स्वागत किया।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के छोटे से गांव परीतेवाड़ी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिसाले को पिछले ही महीने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि पुरस्कार के रूप में मिली है।

उन्होंने ‘प्रथम शिक्षक’ के रूप में प्रथम महिला डॉक्टर जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भूमिका की भी तारीफ की। हैरिस अमेरिका के इतिहास में पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

दिसाले ने कहा, ‘‘पिछले साल राष्ट्रपति बाइडन ने जब शिक्षण को अमेरिका का सबसे अधिक महत्वपूर्ण पेशा बताया तो मेरा दिल खुश हो गया । उन्होंने एक पूर्व शिक्षक को अपने शिक्षा मंत्री के रूप में चुना है। यह स्वागतयोग्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Global Teacher Prize' winner Ranjit Singh Disale praised Biden's approach to education

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे