German Elections: 16 दिसंबर को विश्वास मत हारे ओलाफ शोल्ज?, राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने संसद भंग किया, 23 फरवरी 2025 को चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2024 16:29 IST2024-12-27T16:28:25+5:302024-12-27T16:29:12+5:30

German Elections: जर्मनी की स्थिर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के तरीके पर विवाद के कारण अपने वित्त मंत्री को बर्खास्त कर दिया था।

German Elections President Frank-Walter Steinmeier ordered parliament dissolved new elections Feb 23 collapse Chancellor Olaf Scholz's governing coalition | German Elections: 16 दिसंबर को विश्वास मत हारे ओलाफ शोल्ज?, राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने संसद भंग किया, 23 फरवरी 2025 को चुनाव

file photo

Highlightsयोजना से सात महीने पहले, 23 फरवरी को कराए जाने चाहिए।देश में चुनाव 60 दिनों के भीतर होने चाहिए। निर्णय लेने के लिए उनके पास 21 दिन थे।

German Elections: जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने चांसलर ओलाफ शोल्ज की गठबंधन सरकार के विश्वासमत हारने के मद्देनजर शुक्रवार को संसद को भंग करने और 23 फरवरी को चुनाव कराने का आदेश दिया। शोल्ज 16 दिसंबर को विश्वास मत हार गए थे और अब अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। शोल्ज की तीन पार्टियों वाली गठबंधन सरकार छह नवंबर को तब संकट में घिर गई, जब उन्होंने जर्मनी की स्थिर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के तरीके पर विवाद के कारण अपने वित्त मंत्री को बर्खास्त कर दिया था।

इसके बाद कई प्रमुख दलों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि संसदीय चुनाव मूल योजना से सात महीने पहले, 23 फरवरी को कराए जाने चाहिए। चूंकि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का संविधान ‘बुंडेस्टैग’ (संसद) को खुद को भंग करने की अनुमति नहीं देता है, इसलिए यह स्टीनमीयर पर निर्भर था कि वह संसद को भंग करके चुनाव करवाते हैं या नहीं। यह निर्णय लेने के लिए उनके पास 21 दिन थे। संसद भंग होने के बाद, देश में चुनाव 60 दिनों के भीतर होने चाहिए। 

Web Title: German Elections President Frank-Walter Steinmeier ordered parliament dissolved new elections Feb 23 collapse Chancellor Olaf Scholz's governing coalition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे