इस्लामाबाद, चार फरवरी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का हालिया बयान क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की उनके देश की इच्छा को दर्शाता है।
बाजवा ने मंगलवार को कहा था कि ‘‘यह समय सभी दिशाओं से शांति का हाथ बढ़ाने का है।’’
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘ पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि इस तरह (शांति) का माहौल बनाने का दायित्व भारत पर है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही जम्मू-कश्मीर समेत सभी प्रमुख मुद्दों का शांतिप्रिय तरीके से निपटारा करने में विश्वास करता है और जनरल बाजवा का बयान क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की पाकिस्तान की इच्छा को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।