जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: June 13, 2021 07:48 PM2021-06-13T19:48:24+5:302021-06-13T19:48:24+5:30

G-7 pledges to provide one billion doses of Kovid-19 vaccine to poor countries | जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया

जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया

कार्बिस बे (ब्रिटेन), 13 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि सात अमीर देशों के समूह जी-7 ने दुनिया के गरीब देशों को कोविड-19 रोधी टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया है।

दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में रविवार को जी-7 के नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन पर जॉनसन ने कहा कि सीधे तौर पर और अंतरराष्ट्रीय ‘कोवैक्स’ पहल, दोनों तरीके से टीकों की आपूर्ति की जाएगी।

इस प्रतिबद्धता के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया की कम से कम 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण और महामारी को समाप्त करने के लिए और 11 अरब खुराकों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: G-7 pledges to provide one billion doses of Kovid-19 vaccine to poor countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे