नैरोबी, 18 जुलाई (एपी) पश्चिमी केन्या में एक टैंकर से ईंधन चुराते समय उसमें विस्फोट हो जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जेम सबकाउंटी के पुलिस कमांडर चार्ल्स चेचा ने बताया कि शनिवार देर रात सियाया काउंटी में मलंगा गांव के पास टैंकर की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने उससे ईंधन चुराना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया, ‘‘इसके कुछ देर बाद ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया और उससे आग की लपटें उठने लगी। इस घटना में 13 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।