ओमीक्रोन से निपटने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:29 IST2021-12-16T20:29:33+5:302021-12-16T20:29:33+5:30

France announces a ban on travel to Britain to deal with Omicron | ओमीक्रोन से निपटने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की

ओमीक्रोन से निपटने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की

पेरिस, 16 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच फ्रांस ने ब्रिटेन से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की। साथ ही यात्रा के लिए कारणों की सीमा तय करते हुए फ्रांस पहुंचने पर 48 घंटे पृथक-वास को जरूरी कर दिया है। फ्रांस सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन स्वरूप के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे।

फ्रांस सरकार के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।

अचानक उठाए गए इस कदम से यात्रा करने वाले दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी। कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है।

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France announces a ban on travel to Britain to deal with Omicron

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे