पाकिस्तान में शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:42 IST2020-12-18T16:42:52+5:302020-12-18T16:42:52+5:30

Four terrorists including top commander arrested in Pakistan | पाकिस्तान में शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान में शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादी गिरफ्तार

पेशावर, 18 दिसंबर पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगे पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादियों के गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक ,आरोपी पेशावर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि यह सफलता खैबर कबायली जिले की बारा तहसील स्थित एक परिसर पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में मिली।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी संगठन का कमांडर जाकिर अफरीदी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली, विस्फोटक लगी तीन जैकेट और देसी बम मिले हैं।

पुलिस ने पेशावर में इनकी मदद करने के आरोप में आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी 12 व्यक्तियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four terrorists including top commander arrested in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे