श्रीलंका में साथी की गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 25, 2021 11:40 IST2021-12-25T11:40:53+5:302021-12-25T11:40:53+5:30

Four policemen killed in partner's firing in Sri Lanka: Officials | श्रीलंका में साथी की गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत: अधिकारी

श्रीलंका में साथी की गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत: अधिकारी

कोलंबो, 25 दिसंबर श्रीलंका के तुरुकोव्विल कस्बे में एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी अधिकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को तुरुकोव्विल पुलिस थाने में हुई। एक पुलिस सार्जेंट ने अपने सहयोगियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने गंभीर हालत में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के एक परिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना में चार पुलिसकर्मी मारे गए।’’

उन्होंने बताया कि सार्जेंट ने बाद में पास के एथिमाले पुलिस थाने में हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four policemen killed in partner's firing in Sri Lanka: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे