दक्षिण अफ्रीका में वायरस के भारतीय स्वरूप के चार मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 9, 2021 06:01 PM2021-05-09T18:01:12+5:302021-05-09T18:01:12+5:30

Four cases of Indian version of the virus were reported in South Africa. | दक्षिण अफ्रीका में वायरस के भारतीय स्वरूप के चार मामले सामने आए

दक्षिण अफ्रीका में वायरस के भारतीय स्वरूप के चार मामले सामने आए

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, नौ मई दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप के चार मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखीज ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वरूप के पाए जाने को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सभी लोग पृथक-वास में थे।

मखीज ने शनिवार को एक बयान में कहा, '' देश में वायरस के भारतीय स्वरूप (बी.1.617.2)के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो मामले ग्वातेंग और दो क्वाजुलु नटाल प्रांत में सामने आए हैं। इन सभी ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी। चारों संक्रमित लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि वायरस के इस स्वरूप के प्रसार की रोकथाम की जा सके।''

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, '' हम यह दोहराते हैं कि घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के आधार (जांच, सपंर्कों का पता लगाना और पृथक-वास) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four cases of Indian version of the virus were reported in South Africa.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे