Donald Trump Surrenders: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को करेंगे सरेंडर, इन आरोपों में उठाने वाले है ये कदम

By आजाद खान | Published: August 22, 2023 08:34 AM2023-08-22T08:34:08+5:302023-08-22T09:03:17+5:30

अपने सरेंडर पर बोलते हुए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक पोस्ट लिखा है और कहा कि “क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? मैं गिरफ्तार होने के लिए गुरुवार को अटलांटा, जॉर्जिया जाऊंगा।”

Former US President Donald Trump surrender Thursday Georgia illegal bid to overturn 2020 US election results | Donald Trump Surrenders: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को करेंगे सरेंडर, इन आरोपों में उठाने वाले है ये कदम

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsअमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को सरेंडर करने वाले है। वे 2020 के चुनाव को पलटने के प्रयासों से जुड़े जॉर्जिया के आरोपों में सरेंडर करेंगे। यही नहीं वे किसी को धमकी न दे सके इसके लिए सख्त नियम भी लागू किए गए है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे गुरुवार को जॉर्जिया में अधिकारियों के सामने सरेंडर कर देंगें। उन्होंने यह बयान 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने के लिए गैर कानूनी तरीके से योजना बनाने के मामले में उन पल लगे आरोपों के मद्देनजर यह बात कही है। 

इस बात की जानकारी देते हुए सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? मैं गिरफ्तार होने के लिए गुरुवार को अटलांटा, जॉर्जिया जाऊंगा।” वहीं फल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार दोपहर एक विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि जब ट्रंप सरेंडर करेंगे तो उस समय मुख्य काउंटी जेल के आसपास के क्षेत्र में “हार्ड लॉकडाउन” होगा।

डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या दावे किए है

डोनाल्ड ट्रम्प ने 2024 में व्हाइट हाउस में फिर से आने के लिए कैंपेन के दौरान अपने खिलाफ आपराधिक मामलों में शामिल लोगों पर हमला करने के लिए बार-बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। उन्होंने जिला अटॉर्नी फानी विलिस की आलोचना की और दावा किया कि ये चार्ज एक चुनाव हस्तक्षेप षडयंत्र का हिस्सा है जिसमें बाइडन प्रशासन कोऑर्डिनेट किया गया है।

ट्रंप के खिलाफ गठित अवैध औपचारिकता के नियमों के तहत उन्हें और 18 अन्य लोगों के खिलाफ चार्ज हैं। उन्हें 'आर्गनाइज्ड क्राइम' के तहत आरोपित किया गया है, साथ ही उन्हें एक 'आपराधिक प्रयास' की नेतृत्व करने के आरोप का सामना करना पड़ रहा है ताकि वे सत्ता में रह सकें। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने किसी भी गलत काम से किया है इंकार

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जुलाई के पिछले सप्ताह में आरोप दाखिल किए गए थे, जिसमें उनके साथियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने गलत तरीके से चुनाव को पलटने की कोशिश की थी। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी गलत काम में भाग नहीं लिया है। 

ट्रंप को जमानत के लिए दो लाख डॉलर का बॉन्ड देना होगा। यही नहीं उनके खिलाफ सख्त नियम लगू किए गए हैं ताकि वे आरोपियों या साक्षियों को डरा न सकें खासकर सोशल मीडिया पर भी वे ऐसी हरकत न कर सके। 
 

Web Title: Former US President Donald Trump surrender Thursday Georgia illegal bid to overturn 2020 US election results

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे