नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल इलाज के लिए भारत आयेंगे

By भाषा | Published: June 16, 2021 02:59 PM2021-06-16T14:59:58+5:302021-06-16T14:59:58+5:30

Former Prime Minister of Nepal Khanal will come to India for treatment | नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल इलाज के लिए भारत आयेंगे

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल इलाज के लिए भारत आयेंगे

काठमांडू, 16 जून नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल चिकित्सा उपचार के लिए बुधवार को नयी दिल्ली आएंगे।

खनल (71) को सांस लेने में तकलीफ और हीमोग्लोबिन की कमी के चलते सोमवार को थपथाली के नॉर्विक अस्पताल में भर्ती किया गया था। पार्टी के अधिकारियों के अनुसार, खनल को नयी दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है।

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी लेनिनवादी) के वरिष्ठ नेता के एक करीबी सहयोगी ने कहा, “खनल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए नॉर्विक अस्पताल के डॉक्टरों के सुझाव पर उन्हें बुधवार को नयी दिल्ली ले जाया जा रहा है।”

खनल के साथ उनकी पत्नी, बेटा और एक डॉक्टर होंगे। डॉक्टरों को संदेह है कि खनल कोविड-19 से ठीक होने के बाद की समस्याओं से ग्रस्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Prime Minister of Nepal Khanal will come to India for treatment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे