पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जेल में मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, काटे तीन केक

By भाषा | Published: August 15, 2018 03:09 PM2018-08-15T15:09:15+5:302018-08-15T15:09:15+5:30

जेल के एक अधिकारी के हवाले से समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है, ‘‘10-10 पाउंड वजन के तीन केक जेल लाये गये और पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका भुगतान किया।’’

former PM Nawaz Sharif celebrate Pakistan independence day in jail | पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जेल में मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, काटे तीन केक

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जेल में मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, काटे तीन केक

इस्लामाबाद, 15 अगस्तः जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद ने उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल में केक काट कर अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया। शरीफ अपनी बेटी मरियम (44), और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर (54) के साथ आदियाला जेल में क्रमश: दस साल साल, सात साल और एक साल की सजा काट रहे हैं। इन लोगों को एक जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार लग्जरी फ्लैटों के स्वामित्व को लेकर छह जुलाई को दोषी करार दिया था।

जेल के एक अधिकारी के हवाले से समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है, ‘‘10-10 पाउंड वजन के तीन केक जेल लाये गये और पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका भुगतान किया।’’ अधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों के आग्रह पर शरीफ ने केक काटा और एक संक्षिप्त भाषण दिया। पाकिस्तान ने कल अपना 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

पीएमएल-एन के नेताओं ने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। खबर में शरीफ को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए अनमोल बलिदान दिया है और अगर जरूरत पड़ी तो हम भी ऐसे बलिदान देने में पीछे नहीं हटेंगे।’’ 

Web Title: former PM Nawaz Sharif celebrate Pakistan independence day in jail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे