पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अब्बासी नवाज शरीफ के पद से हटने के बाद पाकिस्तान के पीएम बने थे।
नवाज शरीफ पहले से ही जेल में हैं। उन्हें दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा सुनायी गयी है।
इससे अलावा पिछले महीने पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जरदारी की गिरफ्तारी धन रखने और धन को पाकिस्तान से बाहर भेजने के लिए कथित फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल से जुड़ा है।
एनएबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने कथित फर्जी बैंक खातों के जरिए 15 करोड़ रुपए का लेन देन किया है। फर्जी बैंक खातों के केस में धनशोधन के पहलू को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनएबी की ओर से की जा रही जांच के हिस्से के तौर पर जरदारी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।