पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 10 साल की जेल, मरियम को 7 साल की सजा

By धीरज पाल | Published: July 6, 2018 05:06 PM2018-07-06T17:06:38+5:302018-07-06T17:07:11+5:30

पाकिस्‍तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़े भ्रष्‍टाचार मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने नवाज शरीफ को 10 साल तक की सजा सुनाई है।

Former Pakistan PM Nawaz Sharif sentenced to 10 years and his daughter Maryam sentenced to 7 years | पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 10 साल की जेल, मरियम को 7 साल की सजा

पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 10 साल की जेल, मरियम को 7 साल की सजा

नई दिल्ली, 6 जुलाई: पाकिस्‍तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़े भ्रष्‍टाचार मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने नवाज शरीफ को 10 साल तक की सजा सुनाई है। वहीं, कोर्ट ने इसी मामले में नवाज शरीफ की बेटी मरियम को भी सजा सुनाया है। कोर्ट ने मरियम को 7 साल तक की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने नवाज शरीफ पर 70 लाख पाउंड और उनकी बेटी मरियम को 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगा है। 

दरअसल, यह मामला लंदन में आलीशान प्रॉपर्टी से जुड़ा था। बेनामी संपत्ति मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई थी। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की जांच में ये बात सामने आई है कि नवाज शरीफ पद पर रहते हुए लंदन में संपत्ति बनाई थी। 

 


गौरतलब है कि इस मामले में इमरान ने अपनी जांच में बताया था कि नवाज शरीफ 1993 से ही एवेनफील्ड प्रॉपर्टी के असली मालिक थे। उन्होंने ये सारी संपत्ति विदेशी कंपनी नील्सन और नेस्कोल लिमिटेड के जरिए खरीदी थी। इमरान ने अपनी रिपोर्ट में ये मेंशन किया था कि जांच के दौरान नवाज की फैमिली आय के स्रोतों को बताना में असमर्थ रहे। रिपोर्ट के अनुसार शरीफ की बेटी मरियम शरीफ द्वारा दी गयी ट्रस्ट की डीड जाली थी। प्रॉपर्टी में किसी और को मालिक दिखाने की कोशिश गई थी। नवाज शरीफ की गलती में उनके बच्चे मरियम, हसन और हुसैन ने उनका साथ दिया है।

Web Title: Former Pakistan PM Nawaz Sharif sentenced to 10 years and his daughter Maryam sentenced to 7 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे