पाकिस्तान: इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार, धक्का देते हुए रेंजर्स ने गाड़ी में बैठाया; जज भड़के

By विनीत कुमार | Published: May 9, 2023 03:12 PM2023-05-09T15:12:55+5:302023-05-09T16:00:36+5:30

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा।

Former Pakistan PM and PTI chief Imran Khan arrested from outside Islamabad High Court | पाकिस्तान: इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार, धक्का देते हुए रेंजर्स ने गाड़ी में बैठाया; जज भड़के

इमरान खान गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsइस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया।इमरान खान को जिस अंदाज में धक्का देते हुए पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया, इसका वीडियो भी सामने आया है।इमरान खान को उस समय पकड़ा गया जब वे पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे।

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने मंगलवार दोपहर इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार इमरान की पार्टी पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इमरान खान के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

इमरान खान को उस समय पकड़ा गया जब वे पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर 'रेंजर्स ने कब्जा कर लिया है और वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।'

पीटीआई का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया और वह घायल हो गए हैं। इस बीच सामने आए एक वीडियो में नजर आता है कि इमरान को बड़ी संख्या में सैनिक घेरे हुए हैं और पकड़कर एक गाड़ी में बैठा रहे हैं। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल है। 


इससे पहले इमरान खान के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो उनके इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के लिए निकलने से पहले शूट किया गया था। इसमें इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि उन पर कोई केस नहीं है और सत्ता में बैठे लोग उन्हें जेल में डालना चाहते हैं। इमरान ने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार हूं।'

इमरान की गिरफ्तारी पर भड़के इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान की पेशी से पहले ही उन्हें पकड़े जाने पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक बेहद नाराज हुए। उन्होंने तत्काल इस्लाबाद पुलिस चीफ, गृह विभाग सचिव और एडिशनल अटॉर्नी जनरल को तलब किया और 15 मिनट के अंदर पेश होने को कहा।

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने साथ ही नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इस्लाबाद पुलिस चीफ पेश नहीं होते हैं तो वे प्रधानमंत्री को कोर्ट के सामने पेश होने का समन भी भेज सकते हैं। जस्टिस फारूक ने कहा, 'कोर्ट आईए और बताया जाए कि इमरान को क्यों गिरफ्तार किया गया और किस केस में किया गया।'

Web Title: Former Pakistan PM and PTI chief Imran Khan arrested from outside Islamabad High Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे