चीन के विदेश प्रवक्ता ने 8 ट्वीट कर सीमा पर तनाव के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गलवान घाटी हमारा है

By अनुराग आनंद | Published: June 20, 2020 02:31 PM2020-06-20T14:31:17+5:302020-06-20T14:39:32+5:30

चीन के विदेश प्रवक्ता ने कहा कि 15 जून की शाम को भारतीय सैनिकों ने समझौते को तोड़ते हुए एलएसी को पार किया और चीनी सैनिकों पर हमला बोला जिसके जवाब में भारतीय जवान हताहत हुए हैं।

Foreign spokesperson of China blamed India for tension on border by tweeting , said- Galvan valley is ours | चीन के विदेश प्रवक्ता ने 8 ट्वीट कर सीमा पर तनाव के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गलवान घाटी हमारा है

चीन के विदेश प्रवक्ता ने गलवान घाटी को बताया अपने देश का हिस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है।चीन ने कहा कि गलवान घाटी में भारत किसी तरह की सड़क व पूल निर्माण नहीं करे।चीन के विदेश मंत्रालय ने 4 दिन में 5वीं बार गलवान घाटी पर दावा ठोककर उसे अपना बताया है।

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान झाओ ने आज (शनिवार) एक के बाद एक 8 ट्वीट कर कहा है कि गलवान घाटी में दोनों देशों के सीमा में हुई झड़प के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार है।

यही नहीं अपने ट्वीट में चीन के विदेश मंत्रालय के विदेश प्रवक्ता व दूसरे वरिष्ठ अधिकरियों ने 4 दिन में 5वीं बार दावा किया है कि गलवान घाटी पर चीन का अधिकार है।

इसके साथ ही चीन के विदेश प्रवक्ता ने कहा कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से में आता है। कई सालों से वहां चीनी गार्ड गश्त कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इतना ही नहीं चीन ने यह भी कहा है कि भारतीय सैनिक यहां पर जबरन रोड और ब्रिज बना रहे हैं। 

चीन ने भारतीय सैनिक इस क्षेत्र में नसीहत देते हुए काम रोकने के लिए कहा है। वहीं, भारत सरकार कह रही है कि एलएसी सीमा पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। 

सर्वदलीय बैठक: पीएम मोदी ने कहा- हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए थे। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस, जद (यू), बीजद, लोजपा, बसपा, शिवसेना और राकांपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए। कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘तुष्टीकरण’ करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया : कांग्रेस

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे? अब भारत के हिसाब से एलएसी क्या है? क्या हमारे इतने वीरों ने बेवजह जान दे दी?’’ तिवारी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का बयान तुष्टीकरण है। गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है।

प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है। 

 


 

Web Title: Foreign spokesperson of China blamed India for tension on border by tweeting , said- Galvan valley is ours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे