पहली बार प्रमुख रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति माना

By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:02 IST2020-12-15T19:02:16+5:302020-12-15T19:02:16+5:30

For the first time prominent Republican lawmakers consider Biden as the newly elected president | पहली बार प्रमुख रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति माना

पहली बार प्रमुख रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति माना

(तीसरे पैरा से शब्द हटाते हुए)

वॉशिंगटन, 15 दिसंबर (एपी) पहली बार कई प्रमुख रिपलब्लिकनों ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन विजेता हैं।

राज्यों में परिणामों की पुष्टि होने के बाद रिपब्लिकन नेताओं के पास दो विकल्प थे कि या तो बाइडन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति घोषित करें या चुपचाप रहें, क्योंकि ट्रंप चुनाव परिणामों को बदलने की संभावना के लिए अभियान जारी रखे हुए हैं।

सीनेट नेता मिच मैककॉनेल ने सोमवार को मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। लेकिन कई सीनेटर ने कहा कि आगे बढ़ने का समय आ गया है।

दक्षिण डकोटा के सीनेटर जॉन थूने ने कहा, ‘‘किसी समय पर आपको अंजाम भुगतना होगा। इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा आज मुद्दों का समाधान करने के बाद हर किसी के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है।’’

मिसौरी के सीनेटर रॉय ब्लंट ने कहा कि समिति अब ‘‘उपराष्ट्रपति बाइडन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर ’’ देखेगी। पिछले हफ्ते उद्घाटन समिति में शामिल रिपब्लिकन ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को इलेक्टोरल कॉलेज का वोट ‘‘काफी महत्वपूर्ण’’ था। टेक्सास के सीनेटर जॉन कॉरनीन ने कहा कि आगे की कानूनी चुनौतियों को पार पाते हुए यह लगता है कि बाइडन राष्ट्रपति होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the first time prominent Republican lawmakers consider Biden as the newly elected president

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे