मास्को जा रही उड़ान धमकी भरे संदेश मिलने के बाद काहिरा लौटी

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:00 IST2021-10-27T21:00:21+5:302021-10-27T21:00:21+5:30

Flight to Moscow returns to Cairo after receiving threatening messages | मास्को जा रही उड़ान धमकी भरे संदेश मिलने के बाद काहिरा लौटी

मास्को जा रही उड़ान धमकी भरे संदेश मिलने के बाद काहिरा लौटी

काहिरा, 27 अक्टूबर (एपी) काहिरा से बुधवार को इजिप्ट एयर की एक उड़ान मास्को के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद धमकी भरे संदेश मिलने के बाद लौट आयी ।

मिस्र की प्रमुख विमानन कंपनी ने एक बयान में बताया कि उड़ान एमएस 79 रवाना होने के महज 22 मिनट के अंदर काहिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आयी।

एक अज्ञात अधिकारी का हवाला देते हुए इस बयान में कहा गया कि एयर बस ए 220-300 में एक सीट पर कुछ संदेश लिखा पाया गया। विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि संदेश किसने लिखा था और क्या लिखा था।

बाद में इजिप्ट एयर ने कहा कि जांच से यह तय हो गया कि उड़ान को कोई खतरा नहीं है।

मास्को एवं काहिरा के बीच सभी उड़ानें पिछले करीब ढाई साल तक निलंबित थीं क्योंकि इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबद्ध एक स्थानीय संगठन ने अक्टूबर 2015 में मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक विमान को मार गिराया था। दोनों शहरों के बीच अप्रैल, 2018 में उड़ानें बहाल हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flight to Moscow returns to Cairo after receiving threatening messages

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे