नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, भारत समेत कई देशों के 157 नागरिकों की मौत

By भाषा | Published: March 10, 2019 07:49 PM2019-03-10T19:49:23+5:302019-03-10T19:49:23+5:30

इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से उड़ान भरने वाली इथोपियन एयरलांइस का एक विमान बोइंग-737 रविवार को क्रैश हो गया। यह विमान अदिस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी की तरफ जा रही थी। विमान में 149 लोग सवार थे और कुल 8 क्रू मेंबर थे।

Flight Crash of Ethiopian Airlines going to Nairobi, 157 civilians killed in many countries including India | नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, भारत समेत कई देशों के 157 नागरिकों की मौत

representational image

इथोपियन एयरलाइंस के सीईओ तेवोल्दे जबरेमरियम एवं केन्या के परिवहन मंत्री जेम्स मचारिया ने कहा कि रविवार सुबह जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें भारत, कनाडा, चीन, अमेरिका समेत अनेक देशों के नागरिक सवार थे। इस विमान ने अदीस अबाबा से उड़ान भरी थी।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में केन्या के 32 और इथोपिया के नौ नागरिकों की मौत हुई। उन्होंने अब बताया है कि इस हादसे में केन्या और इथोपिया के अलावा कनाडा के 18, चीन, अमेरिका और इटली के आठ-आठ, फ्रांस एवं ब्रिटेन के सात-सात, मिस्र के छह, नीदरलैंड के पांच और भारत तथा स्लोवाकिया के चार-चार नागरिकों की मौत हुई है। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 157 लोग सवार थे।

इस फ्लाइट ने अदीस से स्थानीय समयानुसार सुबह 8:38 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद सुबह 8:44 बजे इससे संपर्क टूट गया था। खोज और बचाव अभियान जारी है। फ्लाइट ईटी 302 राजधानी अडिस से करीब 60 किलोमीटर दूर बिशोफ्टु शही में यह हादसा हुआ है।  गौरतलब है कि अभी यह साफ नहीं है कि नए बोइंग 737-8 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण हैं।

Web Title: Flight Crash of Ethiopian Airlines going to Nairobi, 157 civilians killed in many countries including India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे