पाकिस्तान में नेता के अपहरण में शामिल पांच संदिग्ध मारे गए

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:57 IST2021-08-08T17:57:13+5:302021-08-08T17:57:13+5:30

Five suspects involved in leader's abduction killed in Pakistan | पाकिस्तान में नेता के अपहरण में शामिल पांच संदिग्ध मारे गए

पाकिस्तान में नेता के अपहरण में शामिल पांच संदिग्ध मारे गए

क्वेटा, आठ अगस्त (एपी) पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस ने रविवार को कहा कि एक नेता के अपहरण एवं उसकी हत्या में शामिल पांच लोग एक मुठभेड़ में मारे गए।

बलूचिस्तान प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी शहर पिशिन में बीती रात छापेमारी की गई।

जून के अंत में अवामी नेशनल पार्टी के नेता मलिक उबैदुल्लाह कासी का बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के पास स्थित उनके पैतृक स्थान कुचलक से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था और गत बृहस्पतिवार को पिशिन जिले में एक अफगान शरणार्थी शिविर के पास उनका शव मिला।

सीटीडी के बयान के मुताबिक कासी का शव मिलने के बाद जांचकर्ताओं ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं ने पिशिन में शनिवार देर रात एक ठिकाने पर छापा मारा जहां हुई मुठभेड़ में पांच लोग मारे गए जो कथित रूप से कासी के अपहरण में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से मशीन गन, हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

बलूचिस्तान में अपहरण की घटनाएं आम हैं। हाल के कुछ वर्षों में आपराधिक गिरोहों ने फिरौती के लिए डॉक्टरों, उद्योगपतियों एवं अन्य का अपहरण किया है, लेकिन यह पहली बार है जब फिरौती के लिए किसी नेता का अपहरण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five suspects involved in leader's abduction killed in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे