अमेरिका के उत्तरी ओहायो में घर में आग लगने से पांच की मौत, चार घायल : अधिकारी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 21:37 IST2021-09-13T21:37:05+5:302021-09-13T21:37:05+5:30

Five killed, four injured in home fire in US's northern Ohio: Officials | अमेरिका के उत्तरी ओहायो में घर में आग लगने से पांच की मौत, चार घायल : अधिकारी

अमेरिका के उत्तरी ओहायो में घर में आग लगने से पांच की मौत, चार घायल : अधिकारी

एक्रोन (अमेरिका), 13 सितंबर (एपी) अमेरिका के उत्तरी ओहायो में सोमवार तड़के लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समिट काउंटी के चिकित्सा जांच कार्यालय ने बताया कि आग में झुलसने से दो वयस्क और तीन बच्चों की मौत हुई है। दमकल विभाग ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत के बारे में अभी ज्ञात नहीं है। अधिकारियों ने पीड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

जिला प्रवक्ता मार्क विलियमसन ने एक ईमेल में पुष्टि की कि मारे गए बच्चों में एक्रोन के तीन छात्र शामिल हैं जो तीन अलग-अलग शहरों के स्कूलों से हैं। एक छात्र प्राथमिक स्कूल से है, अन्य माध्यमिक स्कूल से और तीसरा छात्र हाई स्कूल से है। वहीं, एक अन्य बच्चा जिसे उपचार के लिए बच्चों के अस्पताल में भर्ती किया गया है, वह अन्य प्राथमिक विद्यालय से है।

एक्रोन पब्लिक स्कूल कर अधीक्षक क्रिस्टीन फोलर-मैक ने ईमेल के जरिए दिए बयान में कहा, ‘‘हम अपने दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। हम इससे प्रभावित अपने छात्रों और कर्मियों से संपर्क कर रहे हैं।’’

डब्ल्यूजेडब्ल्यू-टीवी के अनुसार, एक्रोन के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, four injured in home fire in US's northern Ohio: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे