नेपाल के पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों ने ‘‘अलोकतांत्रिक कृत्यों’’ के लिए ओली की निंदा की

By भाषा | Published: June 12, 2021 10:41 PM2021-06-12T22:41:54+5:302021-06-12T22:41:54+5:30

Five former prime ministers of Nepal condemn Oli for "undemocratic acts" | नेपाल के पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों ने ‘‘अलोकतांत्रिक कृत्यों’’ के लिए ओली की निंदा की

नेपाल के पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों ने ‘‘अलोकतांत्रिक कृत्यों’’ के लिए ओली की निंदा की

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 जून नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के ‘‘अलोकतांत्रिक कृत्यों’’ और उनकी ‘‘सत्ता के लिए लालसा’’ की निंदा करते हुए, पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों ने शनिवार को देश के प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से ऐसी गलत गतिविधियों में शामिल नहीं होने की अपील की जिनका राष्ट्र पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता हो।

पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, पुष्प कमल दहल, माधव कुमार नेपाल, झालानाथ खनल और बाबूराम भट्टराई ने एक बयान में यह संयुक्त अपील की।

‘काठमांडू पोस्ट’ ने बयान के हवाले से एक खबर में कहा कि फिलहाल एक अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री ओली लगातार नेपाल के संविधान पर हमला कर रहे हैं और संघीय गणराज्य तथा उसके कानून के शासन को प्राप्त करने के लिए नेपाली लोगों के लंबे और कठिन संघर्ष को कमतर कर रहे हैं।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हम कार्यवाहक सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह ऐसा कुछ न करें या दूसरों को ऐसा कुछ भी करने के लिए निर्देशित न करें जिससे देश और लोगों पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़े और प्रशासन तथा सुरक्षा एजेंसियों से ऐसी गलत गतिविधियों में शामिल न होने की अपील करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने सत्ता के लिए लालसा को प्रदर्शित किया है जो नेपाल के राजनीतिक इतिहास में कभी मौजूद नहीं थी। हम ओली के इस तरह के अलोकतांत्रिक कृत्य की निंदा करते हैं।’’ गौरतलब है कि नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की सिफारिश पर 22 मई को संसद को भंग कर दी थी।

खबर के अनुसार ओली पर पिछले महीने दूसरी बार प्रतिनिधि सभा को भंग करने के लिए असंवैधानिक तरीकों का सहारा लेने और कोविड-19 महामारी के बीच देश को मध्यावधि चुनावों में धकेलने का आरोप लगाते हुए, पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों ने कहा कि ओली ने अपने सत्तावादी और मनमाने चरित्र को उजागर किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five former prime ministers of Nepal condemn Oli for "undemocratic acts"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे