दक्षिण कोरिया में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया
By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:13 IST2021-12-01T20:13:25+5:302021-12-01T20:13:25+5:30

दक्षिण कोरिया में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया
सियोल, एक दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है। नाइजीरिया से लौटे पांच लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बुधवार को कहा कि 24 नवंबर को नाइजीरिया से लौटे दंपति के अलावा इन्हें हवाई अड्डे से घर ले जाने वाले उनके एक मित्र में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी इस स्वरूप से संक्रमित पायी गई हैं जोकि नाइजीरिया की यात्रा कर 23 नवंबर को दक्षिण कोरिया पहुंची थीं।
इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वे दंपति के बच्चे और उनके मित्र के परिवार के सदस्यों की जीनोम अनुक्रमण जांच कर रहे हैं ताकि ये पता चल सके कि इनमें से कोई ओमीक्रोन की चपेट में है या नहीं?
ओमीक्रोन की रोकथाम के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा करके आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद अब दक्षिण कोरिया सीमा पर निगरानी बढ़ाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, इन देशों की यात्रा करके लौट रहे दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए कम से कम 10 दिनों का पृथक-वास अनिवार्य किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।