अमेरिका में नए प्रकार के कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: December 30, 2020 08:49 IST2020-12-30T08:49:49+5:302020-12-30T08:49:49+5:30

First case of new type of corona virus infection in America | अमेरिका में नए प्रकार के कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया

अमेरिका में नए प्रकार के कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया

डेनवर (अमेरिका), 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण का पहला मामला कोलोराडो में सामने आया है। राज्य के गवर्नर जैरेड पोलिस ने इसकी पुष्टि की है।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में सबसे पहले ब्रिटेन में पता चला था।

कोलोराडो के डेनवर में 20 वर्षीय एक युवक में वायरस का नया प्रकार मिला है। उसे पृथक-वास में रखा गया है। युवक ने हाल-फिलहाल कहीं यात्रा नहीं की थी।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोलोराडो राज्य की प्रयोगशाला ने वायरस का नया स्वरूप मिलने की पुष्टि की है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र को इस बारे में सूचित किया है।

ब्रिटेन में वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस का नया स्वरूप, पुराने स्वरूप से अधिक संक्रामक है।

कोलोराडो के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीकाकरण अभियान जारी है और उम्मीद है कि नए स्वरूप पर भी यह असरदार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of new type of corona virus infection in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे