एटा (उत्तर प्रदेश) 27 दिसंबर एटा जिले के अलीगंज कस्बा निवासी अल्ट्राटेक सीमेंट के वितरक संदीप गुप्ता की सोमवार शाम अलीगढ़ में हत्या कर दी गई।
अलीगढ़ जिले में थाना क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के अनुसार, सोमवार शाम करीब आठ बजे राम घाट स्थित सेंटर प्वाइंट समद रोड पर एटा के प्रमुख व्यवसायी गुप्ता (55) की कार पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी ।
पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।