कैलिफोर्निया में रेल यार्ड में गोलीबारी: प्राधिकारियों ने की आठ मृतकों की पहचान

By भाषा | Updated: May 27, 2021 12:11 IST2021-05-27T12:11:02+5:302021-05-27T12:11:02+5:30

Firing in rail yard in California: authorities identify eight dead | कैलिफोर्निया में रेल यार्ड में गोलीबारी: प्राधिकारियों ने की आठ मृतकों की पहचान

कैलिफोर्निया में रेल यार्ड में गोलीबारी: प्राधिकारियों ने की आठ मृतकों की पहचान

सैन जोस (अमेरिका), 28 मई (एपी) प्राधिकारियों ने कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में मारे गए आठ लोगों की पहचान कर ली है।

रेलयार्ड के एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी।

गोलीबारी बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई।

मृतकों की आयु 29 वर्ष से 63 वर्ष के बीच है। सांता क्लारा काउंटी के कोरोनर के कार्यालय ने मृतकों की पहचान पॉल मेगिया, तपतेजदीप सिंह, एड्रियन बैलेजा, जोस हर्नांडेज, टिमोथी रोमो, माइकल रुडोमेटकिन, अब्दोलवाहाब अलघमंडन और लार्स लेन के रूप में की है।

इससे पहले कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया था कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैसिडी के रूप में हुई है।

कैसिडी की पूर्व पत्नी सेसिलिया नेल्म्स ने कहा कि कैसिडी ने उससे कहा था कि वह कार्यस्थल पर उसके साथ काम करने वालों को जान से मार देना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing in rail yard in California: authorities identify eight dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे