गाजा पट्टी में गोलीबारी में हमास कमांडर समेत 7 फिलिस्तीनी मारे गए, इजराइली सैनिक की भी मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2018 09:48 IST2018-11-12T09:47:40+5:302018-11-12T09:48:11+5:30

इज़राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई।

Firing during Israel's campaign in Gaza Strip, killing six including one hamas commander | गाजा पट्टी में गोलीबारी में हमास कमांडर समेत 7 फिलिस्तीनी मारे गए, इजराइली सैनिक की भी मौत

गाजा पट्टी में गोलीबारी में हमास कमांडर समेत 7 फिलिस्तीनी मारे गए, इजराइली सैनिक की भी मौत

गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र), 12 नवंबर (एएफपी) गाजा पट्टी में इस्राइली सेना के एक अभियान के दौरान सोमवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इजराइली सैनिक और उग्रवादी समूह हमास के कमांडर समेत कुल आठ लोगों के मारे जाने की खबर है।

फिलस्तीनी अधिकारियों ने इसमें सात लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें हमास के सशस्त्र विंग का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है।

इजराइली सेना का एक सैनिक मारा गया है और एक घायल हुआ है।

इज़राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’’ 

फिलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी इलाके में हुई है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने बताया कि छह फलस्तीनी मारे गए हैं। एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में हमास के सशस्त्र विंग ‘एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड’ का एक स्थानीय कमांडर भी था।

संघर्ष के बाद, दक्षिणी इज़राइल में साइरन बजने की सूचना मिली, जो गाजा पट्टी से संभावित रॉकेट हमले का संकेत है।

इज़राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने पहले कहा था कि अभियान में शामिल सभी इज़राइली सैनिक इज़राइल लौट आए हैं लेकिन बाद में इजराइली सेना ने साफ किया कि उनका एक सैनिक मारा गया है।

Web Title: Firing during Israel's campaign in Gaza Strip, killing six including one hamas commander

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल