प्रसिद्ध फ्रांसीसी डिजाइनर पियरे कार्डिन का 98 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: December 29, 2020 22:20 IST2020-12-29T22:20:22+5:302020-12-29T22:20:22+5:30

Famous French designer Pierre Cardin died at the age of 98 | प्रसिद्ध फ्रांसीसी डिजाइनर पियरे कार्डिन का 98 वर्ष की उम्र में निधन

प्रसिद्ध फ्रांसीसी डिजाइनर पियरे कार्डिन का 98 वर्ष की उम्र में निधन

पेरिस, 29 दिसंबर (एपी) जानेमाने फ्रांसीसी डिजाइनर पियरे कार्डिन का निधन हो गया। फ्रेंच एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ने मंगलवार को उनके निधन की जानकारी दी।

कार्डिन अपनी मशहूर स्पेस ऐज स्टाइल के कारण 1960 के दशक में फैशन जगत में प्रसिद्ध हुए थे और उनका नाम अनेक उत्पादों पर अंकित किया गया।

फ्रेंच एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ने ट्वीट कर कार्डिन (98) के निधन की जानकारी दी। हांलाकि एकेडमी ने मौत के कारण और निधन कब और कहां हुआ की जानकारी नहीं दी।

कार्डिन का नाम कलाई घड़ी से लेकर चादरों तक हजारों उत्पादों पर अंकित है। 1970 से 80 के दशक के सबसे बड़े ब्रांड में से एक माने जाने वाले इस ब्रांड के उत्पादों पर उनके खूबसूरत हस्ताक्षर हुआ करते थे और ऐसे उत्पाद दुनियाभर में करीब 1,00,000 आउटलेट पर बिकते थे।

लेकिन बाद के वर्षों में इनमें कमी आने लगी और कहा जाने लगा कि ये सस्ते किस्म के होते हैं। वहीं उनके बनाए परिधान दशकों बाद भी 60 के दशक जैसे ही बने रहे।

कार्डिन का जन्म सात जुलाई 1922 को इटली के वेनिस में एक छोटे से कस्बे में एक कामकाजी परिवार में हुआ था। बाद में उनका परिवार फ्रांस आ गया और कार्डिन 14 साल की उम्र में ही टेलर बन गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Famous French designer Pierre Cardin died at the age of 98

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे