Fact Check: WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस हुए कोरोना संक्रमित? जानें सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: November 14, 2020 10:38 AM2020-11-14T10:38:00+5:302020-11-14T10:58:40+5:30

55 वर्षीय डॉ टेड्रोस कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ की मुहिम में शुरुआत से ही बेहद सक्रिय रहे हैं। लिहाजा, कथित तौर पर उनके संक्रमित होने की खबर सुनकर लोग सकते में आ गए हैं। 

Fact Check: WHO Director General Dr. Tedros gets corona virus infected? Know the truth | Fact Check: WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस हुए कोरोना संक्रमित? जानें सच्चाई

विश्व स्वास्थ्य संगठन (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने वाले कुछ सोशल मीडिया पेजों पर ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का मखौल उड़ाया जा रहा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसेस ने ट्वीट कर कहा था कि वह कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं।

नई दिल्ली: देश और दुनिया में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसेस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

ऐसे में आइए जानते है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने वाले सबसे बड़े संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेड टेड्रोस क्या सच में कोरोना संक्रमित हुए हैं?

बता दें कि 55 वर्षीय डॉ टेड्रोस कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ की मुहिम में शुरुआत से ही बेहद सक्रिय रहे हैं। लिहाजा, कथित तौर पर उनके संक्रमित होने की खबर सुनकर लोग सकते में आ गए हैं। 

डॉ टेड्रोस के संक्रमित होने का ये दावा सामने आने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने वाले कुछ सोशल मीडिया पेजों पर ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का मखौल उड़ाया जा रहा है।

इस मामले में जानकारी साझा करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसेस ने ट्वीट कर कहा था कि वह कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं। उन्होंने इसके साथ ही बताया था कि उनमें किसी तरह का कोई कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने नहीं आए हैं।

इसके बाद ही सोशल मीडिया पर लोग टेड्रोस के बारे में कहने लगे कि ट्रंप सही कह रहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया को नहीं बचा सकता क्योंकि उसके अपने लोग कोविड-19 बीमारी से नहीं बच पा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी 2 नवंबर को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था कि कुछ लोग बेवजह डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसेस को ‘कोविड-19’ पॉजिटिव बता रहे हैं। वे अच्छा महसूस कर रहे हैं और ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ के तमाम जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।

Web Title: Fact Check: WHO Director General Dr. Tedros gets corona virus infected? Know the truth

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे