फेसबुक ने म्यांमा सेना से जुड़े सभी खातों एवं विज्ञापनों को प्रतिबंधित किया

By भाषा | Published: February 25, 2021 11:39 AM2021-02-25T11:39:03+5:302021-02-25T11:39:03+5:30

Facebook banned all accounts and advertisements related to the Myanmar army | फेसबुक ने म्यांमा सेना से जुड़े सभी खातों एवं विज्ञापनों को प्रतिबंधित किया

फेसबुक ने म्यांमा सेना से जुड़े सभी खातों एवं विज्ञापनों को प्रतिबंधित किया

यांगून, 25 फरवरी (एपी) सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह एक फरवरी को म्यांमा की सत्ता पर सेना के कब्जे के मद्देनजर सेना से जुड़े सभी खातों और उसके कब्जे वाली कंपनियों के विज्ञापनों पर रोक लगा रही है।

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वह म्यांमा में तख्तापलट के बाद के हालात को ‘‘आपातकाल’’ समझती है और यह प्रतिबंध ‘‘घातक हिंसा’’ समेत तख्तापलट के बाद हुई घटनाओं के मद्देनजर लगाया गया है।

कंपनी तख्तापलट के बाद से सेना के नियंत्रण वाले मयावाड्डी टीवी और सरकारी टेलीविजन प्रसारक एमआरटीवी समेत सेना से जुड़े कई खातों को पहले ही प्रतिबंधित कर चुकी है। फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्र्राम ने भी यह प्रतिबंध लगाया है।

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों को 2017 में काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। उस समय मानवाधिकार समूहों ने आरोप लगाया था कि उसने म्यांमा के मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत पैदा करने वाली सामग्रियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।

जुंटा ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंच को बाधित करने की कोशिश की है, लेकिन उसके प्रयास निष्प्रभावी रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook banned all accounts and advertisements related to the Myanmar army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे