असाधारण रहा जी-7 शिखर सम्मेलन : बाइडन

By भाषा | Updated: June 13, 2021 21:10 IST2021-06-13T21:10:36+5:302021-06-13T21:10:36+5:30

Extraordinary G-7 summit: Biden | असाधारण रहा जी-7 शिखर सम्मेलन : बाइडन

असाधारण रहा जी-7 शिखर सम्मेलन : बाइडन

न्यूक्वे (इंग्लैंड), 13 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-7 समूह देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन को असाधारण करार देते हुए बैठक को सहयोगात्मक और बेहतर परिणाम देने वाली बताया। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बाइडन का यह पहला जी-7 शिखर सम्मेलन था।

बाइडन ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में दुनिया के विभिन्न देशों की मदद करने और हर जगह कार्पोरेशन के लिए एक वैश्विक न्यूनतम कर तय किए जाने को लेकर हुए समझौतों की सराहना भी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंग्लैंड के कार्बिस बे में रविवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के बाद न्यूक्वे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

राष्ट्रपति पद संभालने के पांच महीने के भीतर बाइडन की यह पहली विदेश यात्रा है। जी-7 शिखर सम्मेलन संपन्न होने के बाद बाइडन लंदन जाएंगे जहां वह अपराह्न ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे। बाइडन के साथ अमेरिका की प्रथम महिला जील बाइडन भी मौजूद होंगी।

इसके बाद बाइडन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स जाएंगे, जहां वह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो की बैठक में हिस्सा लेंगे। बाइडन स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extraordinary G-7 summit: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे