रूस के सेंट पीटर्सबर्ग सुपरमार्केट में विस्फोट, कई घायल
By स्वाति सिंह | Updated: December 28, 2017 02:22 IST2017-12-28T02:20:58+5:302017-12-28T02:22:14+5:30
यह विस्फोट सेंट पीटर्सबर्ग में पेरेरेस्टोक सुपरमार्केट में स्टोरेज लॉकर में हुआ था।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग सुपरमार्केट में विस्फोट, कई घायल
रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग के सुपरमार्केट में बुधवार को ब्लास्ट के कारण लगभग चार लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट सेंट पीटर्सबर्ग में पेरेरेस्टोक सुपरमार्केट में स्टोरेज लॉकर में हुआ था।
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक जांच करने वाली समिति की प्रवक्ता स्वेत्लाना पेट्रोन्को ने बताया, "धमाका एक दुकान में रखी किसी अनजान वस्तु में हुआ है। अब तक चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।"
अभी तक किसी के मारे जाने की कोई ख़बर नहीं मिली है लेकिन चार लोग धमाके में घायल हुए हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने इस मामले को हत्या के इरादे से किया गया धमाका मानते हुए इसकी आपराधिक जांच शुरु कर दी।