सोमालिया की राजधानी में स्कूल के बाहर विस्फोट, छात्रों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 25, 2021 05:00 PM2021-11-25T17:00:24+5:302021-11-25T17:00:24+5:30

Explosion outside school in Somalia's capital kills at least eight people, including students | सोमालिया की राजधानी में स्कूल के बाहर विस्फोट, छात्रों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी में स्कूल के बाहर विस्फोट, छात्रों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत

मोगादिशु, 25 नवंबर (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बृहस्पतिवार को एक स्कूल के बाहर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें छात्रों सहित कम से आठ लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

वहीं, चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

अलकायदा से संबद्ध अल शबाब का सोमालिया के ग्रामीण इलाके के बड़े हिस्से पर कब्जा है और तीन दशक के संघर्ष के बाद देश के पुनर्निर्माण कार्य को वह लगातार बाधित करता रहा है।

सुबह हुए विस्फोट के बाद मोगादिशु में धुएं का गुबार उठता दिखा। धमाके की वजह से स्कूल का एक हिस्सा ढह गया और आपात कर्मियों को ध्वस्त छत तथा लकड़ी के फर्नीचर के बीच घायलों को तलाश करते देखा गया।

धमाके के वक्त बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक मोहम्मद ओसमान ने कहा , ‘‘ हम धमाके से बहुत ही भयभीत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था, हम धूल और धुएं से घिर गए थे।’’

पुलिस प्रवक्ता अब्दीफतह आदम हसन ने बताया कि विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं।

अल-शबाब ने अपने अंडालूस रेडियो पर एक बयान में कहा कि उसने अफ्रीकी संघ के शांति रक्षक काफिले के सुरक्षा घेरे में जा रहे पश्चिमी देशों के अधिकारियों को निशाना बना कर यह विस्फोट किया था, जबकि एक प्रत्यक्षदर्शी हसन अली ने बताया कि एक निजी सुरक्षा कंपनी अधिकारियों की सुरक्षा में लगी थी। अली ने बताया कि उसने चार सुरक्षाकर्मियों को घायल अवस्था में देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion outside school in Somalia's capital kills at least eight people, including students

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे