बांग्लादेश : राजधानी ढाका में विस्फोट, सात लोगों की मौत, कई लोग घायल

By भाषा | Updated: June 28, 2021 07:29 IST2021-06-28T01:12:23+5:302021-06-28T07:29:20+5:30

ढाका महानगर पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया कि घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और इसमें घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Explosion in Bangladesh's capital Dhaka kills seven: police | बांग्लादेश : राजधानी ढाका में विस्फोट, सात लोगों की मौत, कई लोग घायल

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsविस्फोट का कारण खराब गैस लाइन या दुकान में इस्तेमाल गैस सिलेंडर हो सकता है।विस्फोट में कम से कम सात इमारतों को नुकसान पहुंचा है।पुलिस और दमकल विभाग ने इस बारे में जानकारी दी।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। हालांकि विस्फोट से वाहन और आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अधिकारी विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं लगा पाये हैं। पुलिस और दमकल विभाग ने इस बारे में जानकारी दी।

दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी फैसलुर रहमान ने बताया कि विस्फोट ढाका के मोघबाजार इलाके में शाम में एक इमारत में हुआ। घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। रहमान ने बताया कि विस्फोट में कम से कम सात इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

ढाका में पुलिस उपायुक्त सज्जाद हुसैन ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह एक बड़ा विस्फोट है। दमकल सेवा और ढाका महानगर पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। उनके विशेषज्ञ मिलकर काम कर रहे हैं। वे विस्फोट के कारणों और उससे हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं।’’

चश्मदीदों ने बताया कि सड़कों पर कांच के टुकड़े और कंक्रीट के मलबे दिख रहे थे। जिस इमारत में विस्फोट हुआ उसके बाहर खड़ी दो यात्री बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। ढाका स्थित एकाट्टोर टीवी स्टेशन ने बताया कि करीब 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 10 घायलों की स्थिति नाजुक है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट का कारण क्या था। लेकिन जिस मुख्य इमारत में विस्फोट हुआ वहां फास्ट फूड की दुकान थी। प्राप्त सूचना के अनुसार विस्फोट का कारण खराब गैस लाइन या दुकान में इस्तेमाल गैस सिलेंडर हो सकता है।

Web Title: Explosion in Bangladesh's capital Dhaka kills seven: police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे