Lokmat Exclusive: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने जीत ली पहली लड़ाई, बने सबसे चर्चित उम्मीदवार!
By संतोष ठाकुर | Updated: October 26, 2019 09:11 IST2019-10-26T08:57:53+5:302019-10-26T09:11:17+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प किस तरह से प्रचार की धुरी बन रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लग सकता है कि बिना किसी उम्मीदवारी घोषणा के ही समस्त अमेरिका में उनके नाम और फोटो वाली टी—शर्ट के साथ ही उनकी फोटो—नाम वाले कॉफी मग सहित कई अन्य उत्पाद बड़े स्तर पर दिखाई देने लगे हैं.

Lokmat Exclusive: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने जीत ली पहली लड़ाई, बने सबसे चर्चित उम्मीदवार!
अमेरिका के नए राष्ट्रपति का चुनाव अगले साल होने वाला है. लेकिन इसकी तैयारी यहां पर अभी से शुरू हो गई है. रोचक यह है कि फिलहाल तक अधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक या रिपिब्लकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा भी नहीं हुई है. लेकिन अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर जनमानस के बीच बड़े स्तर पर चर्चा हो रही है.
सबसे खास बात यह है कि चाहे पक्ष में हो या फिर विपक्ष में लेकिन मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चर्चा के बिना किसी भी पक्ष की बात खत्म नहीं हो रही है. दोनों ही दल के समर्थकों के प्रचार के केंद्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ही हैं और उनके नाम के बिना दोनों ही दल का प्रचार अधूरा लग रहा है. यह माना जा रहा है कि रिपिब्लकन पार्टी के जो चार उम्मीदवार है उनमें सबसे मजबूत ट्रम्प ही हैं. अन्य तीन उम्मीदवार में सनफोर्ड, वॉलस और वीलड हैं. डेमोक्रेटस की ओर से फिलहाल तक 17 उम्मीदवारों के नाम चर्चा में है.
इसमें सबसे अधिक मजबूत नाम जाय बीडन का माना जा रहा है. वह पूर्व उप—राष्ट्रपति रह चुके हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर दो स्पष्ट पक्ष बन गया है. एक उनके पक्ष में समिर्पत है तो दूसरा उनके विपक्ष में एकजुट है। जहां उनके समर्थकों का मानना है कि उन्होंने अमेरिकी गौरव को स्थापित किया है और अमेरिकी नागरिकों के हित को सर्वोपरि साबित किया है तो वहीं उनके विपक्ष में खड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने अमेरिकी समाज को दो हिस्सों में बांट दिया है.
उन्होंने अमेरिका को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है. जिसमें एक पक्ष गोरे और दूसरा पक्ष काले अमेरिकी नागरिकों का बन गया है. यह अमेरिका की मूल भावना के खिलाफ है. दोनों ही पक्ष अपने प्रचार और चर्चा को डोनाल्ड ट्रम्प के ईद—गिर्द ही सीमति कर रहे हैं. जिससे अन्य मुददों पर फिलहाल चर्चा नहीं हो रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प किस तरह से प्रचार की धुरी बन रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लग सकता है कि बिना किसी उम्मीदवारी घोषणा के ही समस्त अमेरिका में उनके नाम और फोटो वाली टी—शर्ट के साथ ही उनकी फोटो—नाम वाले कॉफी मग सहित कई अन्य उत्पाद बड़े स्तर पर दिखाई देने लगे हैं. इसमें उन्हें अमेरिकी गौरव का प्रतीक बताया जा रहा है. हालांकि कुछ प्रचार उत्पाद में उन्हें नकारात्म्क रूप से भी दर्शाया जा रहा है. लेकिन इस तरह प्रचार उत्पाद काफी कम है.
अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि आने वाले समय में जब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी तो पक्ष और विपक्ष के प्रचार उत्पाद बड़े स्तर पर सामने आएंगे. यह आकलन भी किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार खर्च एक बिलियन से लेकर 2 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.