अमेरिका में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक पर सिख सैनिक के सम्मान में कार्यक्रम

By भाषा | Updated: July 30, 2021 10:15 IST2021-07-30T10:15:10+5:302021-07-30T10:15:10+5:30

Event in honor of Sikh soldier at Arlington National Memorial in America | अमेरिका में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक पर सिख सैनिक के सम्मान में कार्यक्रम

अमेरिका में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक पर सिख सैनिक के सम्मान में कार्यक्रम

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 30 जुलाई अफगानिस्तान में एक युद्ध अभियान में एक दशक पहले शहीद हुए अमेरिकी सिख सैनिक गुरप्रीत सिंह के सम्मान में अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। छह महीने पहले सिंह का स्मारक यहां बनाया गया था।

सिंह अफगानिस्तान अभियान के पहले और इकलौते सिख हैं जिन्हें अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक में स्थान दिया गया है।

उनकी बहन मनप्रीत सिंह ने समारोह के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज जो समारोह हुआ वह मेरे भाई दिवंगत कोरपोरल गुरप्रीत सिंह के लिए था। उनकी अफगानिस्तान में 10 साल पहले अभियान के दौरान मौत हो गयी। हमने ठीक से उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया था। असल में हम अर्लिंग्टन (राष्ट्रीय स्मारक) में उन्हें जगह दिलाना चाहते थे।’’

नवंबर 2020 में सिंह का अर्लिंग्टन में स्मारक बनाया गया। उनकी स्मारक पट्टी अमेरिकी युद्ध में भाग लेने वाले सिख योद्धा को चिह्लित करती है। एक अन्य सिख योद्धा उदय सिंह थे जिनकी इराक में युद्ध में मौत हो गयी थी।

मनप्रीत ने कहा कि गुरप्रीत स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही मरीन कॉर्प में भर्ती हो गए थे क्योंकि वह हमेशा मरीन कॉर्प में शामिल होना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Event in honor of Sikh soldier at Arlington National Memorial in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे