टीका आपूर्ति विवाद मामले में एस्ट्राजेनेका के खिलाफ अदालती आदेश की तैयारी में यूरोपीय संघ

By भाषा | Published: May 24, 2021 07:16 PM2021-05-24T19:16:49+5:302021-05-24T19:16:49+5:30

European Union in preparation of court order against AstraZeneca in vaccine supply dispute case | टीका आपूर्ति विवाद मामले में एस्ट्राजेनेका के खिलाफ अदालती आदेश की तैयारी में यूरोपीय संघ

टीका आपूर्ति विवाद मामले में एस्ट्राजेनेका के खिलाफ अदालती आदेश की तैयारी में यूरोपीय संघ

ब्रसेल्स, 24 मई (एपी) यूरोपीय संघ टीके की आपूर्ति को लेकर महीनों से जारी विवाद में अब दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका के खिलाफ अदालत का सहारा लेगा।

एस्ट्राजेनेका पर कोविड-19 टीके की तय खुराकें देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ब्रसेल्स की अदालत के समक्ष बुधवार को दवा कंपनी को बाकी बची खुराकों की तत्काल आपूर्ति के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध करेगी।

सत्ताइस सदस्यीय यूरोपीय संघ के साथ कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शुरुआती दौर में टीके की 30 करोड़ खुराकों की आपूर्ति को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जो सभी सदस्यों के बीच वितरित होनी थीं। इसके साथ ही आने वाले समय में 10 करोड़ और खुराकों का विकल्प भी रखा गया था।

टीके की ये खुराकें वर्ष 2021 के दौरान दी जानी थीं लेकिन पहली तिमाही में केवल तीन करोड़ खुराकें ही उपलब्ध कराई गईं।

यूरोपीय संघ के मुताबिक, कंपनी ने दूसरी तिमाही में केवल सात करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है जबकि उसने 18 करोड़ खुराक देने का वादा किया था।

एक तरफ जहां संघ ने एस्ट्राजेनेका पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, वहीं कंपनी का कहना है कि वह पूरी तरह समझौते को लेकर बाध्यकारी है। हालांकि, कंपनी का तर्क है कि टीका उत्पादन एक जटिल प्रक्रिया है और उसने समय पर टीके की खुराकों की आपूर्ति करने का प्रयास किया।

यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता स्टीफन डी कीर्समाइकर ने कहा, '' हम चाहते हैं कि अदालत कंपनी को पहली तिमाही में दी जा चुकीं तीन करोड़ खुराक के अतिरिक्त नौ करोड़ खुराकों की आपूर्ति करने का आदेश दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union in preparation of court order against AstraZeneca in vaccine supply dispute case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे