ईयू ने कोविड-19 टीका बेचने की पेशकश करने वाले धोखेबाजों को लेकर चेताया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:53 IST2021-02-15T19:53:13+5:302021-02-15T19:53:13+5:30

EU warns of fraudsters offering to sell Kovid-19 vaccine | ईयू ने कोविड-19 टीका बेचने की पेशकश करने वाले धोखेबाजों को लेकर चेताया

ईयू ने कोविड-19 टीका बेचने की पेशकश करने वाले धोखेबाजों को लेकर चेताया

ब्रसेल्स, 15 फरवरी (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) की धोखाधड़ी-रोधी शाखा ओएलएएफ ने 27 सदस्य देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति में देरी के कारण फर्जी टीके की बिक्री की पेशकश करने वाले धोखेबाजों से सावधान रहने को लेकर चेताया है।

ओएलएएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में ऐसी कई रिपोर्ट लाई गईं हैं जिनमें कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का प्रयास कर रही ईयू सरकारों को टीका आपूर्ति की पेशकश कर कुल लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं।

ओएलएएफ की महानिदेशक विले इटाला ने कहा, ‘‘ उदाहरण के तौर पर, धोखेधड़ी करने वाले भारी मात्रा में टीके की आपूर्ति करने की पेशकश करते हैं और एडवांस पैसे लेने के लिए टीके का एक नमूना भेज देते हैं और फिर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे फर्जी टीकों की खेप भी भेज सकते हैं।

इटाला ने चेताया कि टीके से संबंधित पेशकश करने वाले धोखेबाजों को लेकर बेहद सावधानी बरतें।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले ईयू देशों में कोविड-19 टीकाकरण की गति बेहद कम रहने को लेकर उसे आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU warns of fraudsters offering to sell Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे