Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के हालत पर आपात बैठक करेगा यूरोपीय संघ, सैन्य बजट बढ़ाने पर होगी चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 09:43 IST2025-03-06T09:43:05+5:302025-03-06T09:43:42+5:30

Russia-Ukraine Crisis:महज एक महीने में ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सुरक्षा साझेदार के रूप में अमेरिका की विश्वसनीयता की पुरानी धारणाओं को पलट दिया है।

EU leaders to hold emergency meeting on Ukraine | Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के हालत पर आपात बैठक करेगा यूरोपीय संघ, सैन्य बजट बढ़ाने पर होगी चर्चा

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के हालत पर आपात बैठक करेगा यूरोपीय संघ, सैन्य बजट बढ़ाने पर होगी चर्चा

Russia-Ukraine Crisis:  यूरोपीय संघ के नेता अपने सैन्य बजट को शीघ्र बढ़ाने के तरीकों पर सहमति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को आपात बैठक करने की योजना बना रहे हैं। यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को रोके जाने तथा यह संकेत दिए जाने के बाद हो रही है कि यूरोप को अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना होगा। महज एक महीने में ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सुरक्षा साझेदार के रूप में अमेरिका की विश्वसनीयता की पुरानी धारणाओं को पलट दिया है।

उन्होंने रूस से बातचीत की है और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन वापस ले लिया है। ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य आपूर्ति रोकने का सोमवार को आदेश दिया और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पर युद्ध समाप्त करने के लिए रूस के साथ वार्ता में शामिल होने का दबाव डाला।

इसके मद्देनजर ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं को बैठक करने की तात्कालिकता महसूस हुई। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संघ के 27 नेताओं को लिखे एक पत्र में चेतावनी देते हुए कहा,‘‘ यूरोप एक स्पष्ट खतरे का सामना कर रहा है ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा।

हमारी कुछ बुनियादी धारणाओं को कमज़ोर किया जा रहा है।" यूरोपीय संघ के नेता रक्षा खर्च के लिए अधिक धनराशि प्राप्त करने तथा प्रतिबंधों को कम करने के तरीकों पर विचार करेंगे।लेकिन यूरोपीय संघ के लिए शायद सबसे बड़ी चुनौती ऐसे समय में एकजुट रुख अपनाना होगा, जब यह विभाजित है। यूरोपीय संघ जो कुछ भी करता है, उसके लिए सर्वसम्मति की आवश्यकता होती है। 

Web Title: EU leaders to hold emergency meeting on Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे