मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की बैठक

By भाषा | Updated: January 6, 2021 16:10 IST2021-01-06T16:10:29+5:302021-01-06T16:10:29+5:30

EU Drug Agency meeting to consider approval of Moderna's Kovid-19 vaccine | मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की बैठक

मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की बैठक

एम्सटर्डम, छह जनवरी (एपी) मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी पर विचार करने के लिए बुधवार को यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी की अहम बैठक होने जा रही है।

यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (ईएमए) की मानव औषधि समिति की बैठक ऐसे समय हो रही है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है और उन्हें टीकाकरण की धीमी गति के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

ईएमए अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा विकसित किए गए टीके को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। मॉर्डर्ना के टीके को मंजूरी मिलने के बाद यूरोपीय संघ के देशों को महामारी से निपटने में और अधिक मदद मिलेगी।

मॉडर्ना द्वारा विकसित किए गए टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए बैठक से पहले एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि उसके विशेषज्ञ कंपनी के साथ लंबित सभी मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU Drug Agency meeting to consider approval of Moderna's Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे